आम आदमी पार्टी का दावा...!
: आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेश मिश्रा का दावा, बोले हमारे इंटरनल सर्वे में उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी 80 सीटें जीत रही है।
- बड़ी खबर यूपी के सुल्तानपुर से हैं जहां विधानसभा का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे सभी पार्टियों के द्वारा प्रत्याशी घोषित हो रहे हैं, इसी कड़ी में सुल्तानपुर जिले से आम आदमी पार्टी ने सुलतानपुर सीट पर धर्मेश मिश्रा पर भरोसा जताते हुए उनको प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है, धर्मेश मिश्रा की बात करें तो वह पिछले 11 सालों से आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं, पार्टी ने उन पर भरोसा जताकर जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसका निर्वहन हो पूरी ईमानदारी और तन्मयता के साथ करेंगे।धर्मेश मिश्रा ने बताया कि कल हमारा मेनिफेस्टो जारी हुआ है जिसमें पार्टी ने छोटे से छोटे समाज के तबकों को ध्यान में रखकर मेनिफेस्टो जारी किया गया है, वही आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रहे संदीप शुक्ला का आम आदमी पार्टी छोड़कर प्रेसपा ज्वाइन करने के सवाल पर धर्मेंद्र मिश्रा ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि जो पार्टी का वफादार होता है वह पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जाता है जो लालच करता है वही छोड़कर जाता है, वहीं 188 विधानसभा से प्रत्याशी धर्मेश मिश्रा ने बताया कि हमारी पार्टी के वर्तमान समय के इंटरनल सर्वे से हमें जानकारी मिली है कि इस बार यूपी की विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में लगभग 80 सीटों पर जीत दर्ज कर ने जा रही है। आम आदमी पार्टी और प्रत्याशी धर्मेश मिश्रा के दावों में कितनी सच्चाई है यह तो चुनाव का परिणाम आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।