निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ
यूनीक फाउंडेशन ने नए वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को दूबेपुर विकास खंड के बनकेपुर गांव में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया
संस्था के अनुज विश्वकर्मा ने बताया कि शिविर में स्त्री रोग, हड्डी रोग, बाल चिकित्सा, दंत चिकित्सा और सामान्य चिकित्सा के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाले डॉक्टरों के द्वारा लोगों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया और शिविर में निशुल्क खून, ब्लड प्रेशर इत्यादि की जांच भी की गई।
संस्था के अध्यक्ष अनूप मिश्रा ने बताया कि कैंप में लगभग 510 स्थानीय लोग जो आर्थिक रूप से वंचित हैं, उन्हें मुफ्त चिकित्सा उपचार और दवाओं के माध्यम से शिविर से लाभान्वित किया गया।
शिविर में आने वाली महिलाओ को सेनेटरी पैड का वितरण भी किया गया।
इस मौके पर संस्था के अनूप मिश्रा, से
कलाम, अनुज गुप्ता, अनिकेत, विप्लव, वरुण, आशुतोष, अंजली इत्यादि लोग मौजूद रहे।