सुल्तानपुर में पति-पत्नी ने की सिरफिरे प्रेमी को कुल्हाड़ी से काटा।।।
4/23/2023 01:32:00 pm
सुल्तानपुर में पति-पत्नी ने की सिरफिरे प्रेमी को कुल्हाड़ी से काटा।।
अश्लील वीडियो दिखाकर अवैध संबंध का बना रहा था दबाव, दोनों हत्यारोपी गिरफ्तार।।
मुंबई से शुरू हुए प्रेम प्रसंग का अंत सुल्तानपुर में इस अंदाज से हुआ कि अवैध संबंध का वीडियो बनाकर महिला पर संबंध बनाने का दबाव बनाने वाले युवक की हत्या कर दी गई। महिला ने अपने पति के साथ मिलकर सिरफिरे प्रेमी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। उसकी डेड बॉडी सड़क पर मिली तो सनसनी फैल गई। पुलिस ने पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
हिमालया कंपनी में जॉब करता था मृतक..
मृतक गंगा प्रसाद चौबे पुत्र हरीनाथ हिमालया दवा कंपनी में एमआर का काम करता था। मुंबई में रहने के दौरान ही गोसाईगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर संगत निवासी पद्मावती पत्नी प्रदीप निषाद के संपर्क में आ गया। बताया जा रहा है कि गंगा प्रसाद और पद्मावती के बीच अवैध संबंध बने। जिसका गंगा प्रसाद ने वीडियो बना लिया। वीडियो दिखाकर वह बार-बार अवैध संबंध का दबाव बना रहा था । जिस पर पद्मावती ने अपने पति प्रदीप निषाद को इसकी जानकारी दी। प्रदीप अपनी पत्नी पद्मावती को लेकर मुंबई से अपने पैतृक आवास सुल्तानपुर के लिए चल पड़ा। गंगा प्रसाद चौबे हरिनाथ चौबे का बेटा है जो वाराणसी के चोलापुर अंतर्गत बनतरी इलाके का रहने वाला है। गंगा प्रसाद विवाहित है और उसके बच्चे भी हैं।
फतेहपुर संगत गांव का मामला
मृतक गंगाराम शनिवार रात करीब 3 बजे अपनी प्रेमिका पद्मावती के घर फतेहपुर संगत पहुंच गया। यह बात प्रेमिका और उसके पति प्रदीप निषाद को नागवार गुजरी। दोनों ने गांव के संपर्क मार्ग पर मुर्गी फार्म के पास उस पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इसके बाद कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। रोड पर डेड बॉडी क्षत-विक्षत मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर सीओ प्रशांत कुमार कोतवाल राघवेंद्र रावत के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले में घटनास्थल और लोगों से बातचीत के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया
पुलिस ने पति पत्नी को हिरासत में भी ले लिया है। उपनिरीक्षक गुलाबचंद पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि मुंबई से सुल्तानपुर लौटे पति प्रदीप निषाद और उसकी पत्नी पद्मावती को हिरासत में ले लिया गया है। अवैध संबंध का दबाव बनाने पर दोनों ने मिलकर वाराणसी के गंगा प्रसाद चौबे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। डेड बॉडी को कब्जे में ले लिया। पोस्टमार्टम की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर पति पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।