सपा नेता शकील अहमद ने 300 से अधिक लोगों के जख्मी होने और 50 से अधिक मौत को बनाया मुद्दा।
5/24/2023 12:47:00 pm
लखनऊ वाराणसी फोरलेन पर बंधुआ कला स्टेशन के सामने हो रही लगातार दुर्घटना के मामले में सपा नेता शकील अहमद ने दर्जन भर लोगों के साथ डीएम को दिया ज्ञापन।
300 से अधिक लोगों के जख्मी होने और 50 से अधिक मौत को बनाया मुद्दा।
जिलाधिकारी जसजीत कौर के समक्ष उठाई असरोगा टोल पर लखनऊ लेन बनाए जाने तक वसूली बंद कराने की मांग।
रेलवे और फोरलेन प्राधिकरण की रार में हादसा बाहुल्य क्षेत्र की समस्या से निजात दिलाने की उठाई आवाज।
माह भर के भीतर समस्या का सामाधान नहीं होने पर आमरण अनशन शुरू करने की दी चेतावनी। डीएम ने दिया पत्र व्यवहार कर समस्या के समाधान का आश्वासन।