डॉक्टर ब्रॉड फिनायल को लेकर दो दिन पूर्व हुई कार्रवाई में नया मोड़।।
5/28/2023 12:24:00 pm
डॉक्टर ब्रॉड फिनायल को लेकर दो दिन पूर्व हुई कार्रवाई में नया मोड़, जिस शख्स पर हुई कार्रवाई वो पहुंचा एसपी के पास।।
बोला साहब-दो व्यक्तियों ने दुकान पर डिब्बे रखकर खींची फोटो, फिर प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया व समाचार पत्रों में प्रकाशित कराई फोटो, दर्ज कराया है फर्जी केस, एसपी ने दिया निष्पक्ष जांच का आश्वासन, कोतवाली नगर के सुपर मार्केट स्थित स्वास्तिक मेडिकल स्टोर का मामला।।