बालासोर रेल हादसे पर बोले सुल्तानपुर सपा विधायक ताहिर खां ।।
6/03/2023 06:22:00 pm
बालासोर रेल हादसे पर बोले सुल्तानपुर सपा विधायक ताहिर खां ; रेल मंत्री हादसे की लें जिम्मेदारी या पद से इस्तीफा दें, कहां गया रेल मंत्री का सुरक्षा कवच।।
रेलवे बोर्ड के पूर्व मेंबर एवं सुल्तानपुर सपा विधायक ताहिर खां बालासोर ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री को आड़े हाथ लिया है उन्होंने कहा कि या तो आप जवाब दीजिए या इस्तीफा। यदि आप अपनी नैतिक जिम्मेदारी नहीं मानते हैं तो उन दोषी अफसरों पर कार्रवाई करिए। इसी के साथ विधायक ने सुल्तानपुर में बंधुआ कला के सामने लखनऊ वाराणसी फोरलेन पर अब तक हो चुके सैकड़ों हादसों के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया है।
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर विश्व साइकिल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया था। जहां पर कुशीनगर से साइकिल से आए सपा कार्यकर्ता कन्हैयालाल निषाद का जिला अध्यक्ष रघुवीर यादव और महामंत्री सलाहुद्दीन ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि साइकिल चलाने से स्वास्थ्य अधिक रहता है। आइए हम सभी प्रेरणा लेते हैं कि विश्व साइकिल दिवस पर सुबह साइकिल के सैर जरूर करेंगे। कार्यक्रम के पश्चात बालासोर रेल हादसे पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने दिवंगत मुसाफिरों की आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। रेल हादसे के पीछे दोषी अफसरों को दंडित करने की मांग भी उठाई गई।
Bite : भूतल परिवहन मंत्री ने कहा है कि हम राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसों से जुड़ी समस्याओं का निदान करेंगे। जो राष्ट्रीय राजमार्ग हैं , उसे आपस में जोड़ा जाए और जहां कमी है। वहां चल रही खामियों को ठीक किया जाए। सुरक्षा कवच प्रणाली में कहीं ना कहीं से चूक हुई है इस पर माननीय रेल मंत्री को भी जवाब देना होगा। जब आपने कहा कि हमें जिंदगी को बचाने के लिए काम कर रहे हैं। हादसे पर रेल मंत्री जिम्मेदारी लें। अपने पद से इस्तीफा दें और यदि इस्तीफा नहीं देते हैं तो दोषी लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन होना चाहिए। मैं अभी रेलवे बोर्ड का मेंबर रह चुका हूं। यह देखना होगा कि इस हादसे के पीछे कौन से अधिकारी जिम्मेदार है। एक ही लेन पर 3 रेलगाड़ियों के जाने की घटना अपने में आश्चर्यजनक है क्या कर रहे थे ड्यूटी पर तैनात अधिकारी और कर्मचारी। लखनऊ वाराणसी रेल खंड के बंधुआ कला स्टेशन के सामने 50 से अधिक मौत हो चुकी है । अब तक सैकड़ों से अधिक हादसे यह घटित हो चुके हैं। इस संदर्भ में मंडल रेल प्रबंधक से भी वार्ता की जा चुकी है। भूतल परिवहन मंत्री को भी प्रकरण से अवगत कराया गया है। विधानसभा में प्रश्नकाल में मुद्दा उठाने पर मंडल रेल प्रबंधक मौके पर भी आए थे। सुल्तानपुर में बेबी रेल अधिकारी घटना को संज्ञान में नहीं ले रहे हैं। भूतल परिवहन मंत्री ने सुल्तानपुर के हादसों को संज्ञान में लिया है। हमें इसका विश्वास है इस घटनाओं को रोकने के लिए वह प्रभावी कार्रवाई करेंगे।