मीडिया से बातचीत के दौरान संविधान यात्रा के आयोजक रहे गुरुदीन शासक ने कहा संविधान से ही सभी को हक और अधिकार मिलता है, संविधान से देश चलता है, इस दौरान संविधान विरोधियों पर जमकर हमला बोला ।
इस मौके पर विजय बहादुर, उत्कर्ष उपाध्यक्ष अजय कुमार गौतम, कोषाध्यक्ष उदयराज गौतम, महासचिव जिलेदार, अशोक कौडिल्य, बैजनाथ, मो. हाफिज, सुहेल सिद्दीकी, मो. इमरान, राज कुमार गौतम, अजीत कुमार इसौली, एडवोकेट विनोद गौतम, अमर बहादुर, सुनरा देवी शासक, शिवलाल, पूजा कुमारी, पुष्पलता भारती, डॉ. सुभाष, डॉ. भीमरतन सहित सैकड़ों से संख्या में लोग उपस्थित रहे।
घोड़े ऊंट की सवारी के साथ सुल्तानपुर में मनाया गया संविधान दिवस
11/27/2023 07:21:00 pm
उतर प्रदेश के जनपद सुल्तानपुर में रविवार को 74वें संविधान दिवस के अवसर पर संविधान यात्रा का आयोजन डॉ आंबेडकर युवा संघर्ष समिति खैराबाद सुल्तानपुर के अध्यक्ष गुरुदीन शासक ने किया । जिसमे सैकड़ो की संख्या में लोग ऊट, घोड़े और गाजे बाजे के साथ संविधान यात्रा की शुरुवात हुई । संविधान यात्रा की शुरुवात पूर्व कमिश्नर एससी एसटी आयोग सदस्य सत्यनारायण ने फीता काट कर किया संविधान यात्रा शहर की शुरवात शहर के आवास विकास से हुई और शहर के विभिन्न मार्गो से होकर निकली जिसके बाद संविधान यात्रा का समापन शहर के डॉ. अंबेडकर पार्क पर हुआ !