सुल्तानपुर में मुख्तार अंसारी के करीबी पर कसी नकेल:

सुल्तानपुर में मुख्तार अंसारी के करीबी पर कसी नकेल:गैंगेस्टर जलीस की 7 करोड़ ₹40.90 लाख की चल-अचल संपत्ति हुई कुर्क।
पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी व मुन्ना बजरंगी के करीबी रहे गैंगेस्टर फिरोज अहमद उर्फ जलीस पर प्रशासन ने शिंकजा कसा है।डीएम कृतिका ज्योत्सना के आदेश पर मंगलवार को जलीस की 7 करोड़ ₹40.90 लाख की चल-अचल संपत्ति को प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने आज कुर्क किया है। जिला प्रशासन की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। 


 जानकारी के मुताबिक कोतवाली देहात थाना अंतर्गत वजूपुर का निवासी फिरोज अहमद उर्फ जलीस पर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उस पर गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई हुई है।पूर्व में भी जिला प्रशासन ने उसके खिलाफ कार्रवाई की थी। अब उसके द्वारा अपराध से अर्जित की गई चल-अचल संपत्ति की जानकारी होने पर डीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए। इस क्रम में मंगलवार को डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर सीपी पाठक और सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासनिक टीम निकली। कोतवाली नगर, कोतवाली देहात और गोसाईगंज थानाक्षेत्र के 9 गांव में जलीस की करोड़ों की जमीनों को सीज करते हुए मुनादी करवाई गई। पुलिस ने संपत्ति को सीज करते हुए बैनर लगाए हैं। सीज की गई संपत्ति कि अनुमानित लागत करीब सात करोड़ 46 लाख 90 रूपये बताई गई है।