खेलो इंडिया के तहत निर्माण पब्लिक स्कूल अलीगंज में हुई वार्षिक खेल प्रतियोगिता।।
खेलो इंडिया 2023 के बैनर तले निर्माण पब्लिक स्कूल अलीगंज में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। भाजपा के प्रदेश सह संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ रामचंद्र मिश्रा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
रामचंद्र मिश्रा ने कहा कि खो-खो खेल प्रतियोगिता में पीस हाउस और ट्रूथ हाउस के बीच खेला गया।जिसमें ट्रूथ हाउस विजेता रही। खेल का संचालन लाइक और आशीष ने किया। वरिष्ठ संपादक दिनेश द्विवेदी ने ट्रॉफी का अनावरण किया। वही कबड्डी का मैच चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह कबड्डी क्लब के मध्य खेला गया। इसमें चंद्रशेखर आजाद टीम विजेता हुई। वही स्कूल की शिक्षिकाओं के मध्य भी प्रतियोगिता हुई।
साप्ताहिक वार्षिक खेल प्रतियोगिता में स्कूल प्रबंधक राजेश दुबे, निदेशक अजय दुबे, प्रधानाचार्य फैजान अहमद अंसारी और पूरा स्टॉफ मौजूद रहा। इस अवसर पर अनुज, आशीष पाण्डेय, अखिलेश सिंह, सचिन, लाल सागर, कविता तिवारी, खुशी, माधुरी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।