खबर संकलन में प्रशासनिक असहयोग पर पत्रकार आंदोलित, प्रेस क्लब की बैठक में गुस्से का इजहार।
प्रेस क्लब में हुई पत्रकारों की बैठक |
डीएम से बुधवार को होगी सामूहिक वार्ता, समाधान नहीं होने पर होगा बहिष्कार
सुल्तानपुर : खबर संकलन में प्रशासनिक सहयोग को लेकर प्रेस क्लब में पत्रकारों की आपसी वार्ता मंगलवार को हुई। जिसमें विभिन्न संगठनों के समाचार पत्र, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के लोगों ने हिस्सा लिया। कवरेज के दौरान असहयोग और उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पत्रकारों ने गुस्से का इजहार किया है। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी धीरेंद्र यादव से वार्ता करते हुए बुधवार को जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्स्ना से बुधवार दोपहर 11/12 बजे कलेक्ट्रेट में मुलाकात का समय लिया गया। डीएम से वार्ता कर समाचार संकलन के दौरान आने वाली समस्याओं से उन्हें अवगत कराया जाएगा और इसके समाधान के लिए वार्ता की जाएगी। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार अवधेश शुक्ला, दर्शन साहू, दिनेश श्रीवास्तव, नरेंद्र द्विवेदी, पंकज पांडेय, राकेश तिवारी, श्री कृष्ण पांडेय, संतोष यादव, बृजेश श्रीवास्तव, सुभाष पाठक, अंकित राय, सर्वेश सिंह, अनुराग द्विवेदी, जयशंकर द्विवेदी, संतोष पांडेय, सतीश मिश्र, रवि दुबे , इम्तियाज रिजवी, सरफराज, केडी शुक्ला, रवि श्रीवास्तव, प्रेम श्रीवास्तव, मोहम्मद साकिब, नारायण राय, हसन मेंहदी, जावेद अहमद, सूर्य प्रकाश तिवारी, दीपांकुश, लालजी, मनोज मिश्रा, सुरेंद्र वर्मा, आशुतोष मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।