कंबल वितरण से विधायक की पत्नी का सियासी सफर शुरू:
'हिट एंड रन' कानून पर बोले ताहिर खान: सरकार लेगी उसको वापस
'हिट एंड रन' मामले में आए नए कानून को लेकर बीते दिनों चक्का जाम हुआ। अब इसौली से सपा विधायक ताहिर खान ने बड़ा बयान दिया है। सुल्तानपुर में मीडिया से बात करते हुए ताहिर ने कहा है कि भरोसा रखिये सरकार उसको वापस लेगी।उन्होंने आगे कहा आप यकीन रखिये हम लोग लड़ाई लड़ रहे हैं, इस विश्वास के साथ अपनी जनता को आश्वस्त करते हैं कि कानून में चेंजिंग लाना होगा सरकार को। नहीं तो उससे सरकार को नुकसान हो रहा है और बड़े पैमाने पर मिडिल क्लॉस और अपर क्लॉस अति निर्धन हो जाएगा। निर्धन तो निर्धन है ही। तो लड़ाई लड़कर बराबरी लाई जाएगी। वही विधायक ने कहा एससी-एसटी, ओबीसी और सामान्य कोटे की नौकरी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की थी कि 11 लाख रिक्त पद मजबूती के साथ भरे जाएं। बड़ी तादाद में जो बैकलाग कोटा है ये भरा जाए। हमें यकीन है इसी पांच साल में हम बैकलाग कोटा भरा जाएगा। मास्टर श्याम लाल निषाद जो मिशन लेके चल रहे हैं उसमें सबका भला होगा।उधर विधायक की पत्नी शाहीन भी राजनीति की पिच पर बैटिंग करने उतर आई हैं। दो दिन जब विधायक ताहिर, विधान सभा क्षेत्र के बल्दीराय तहसील अंतर्गत सैनी, अशरफपुर, पारा बाजार में जरूरतमदों को कंबल वितरित करने पहुंचे तो उनके साथ वे मौजूद थी। अब तक के उनके राजनैतिक कैरियर में पहली बार जब उनकी पत्नी सड़को पर उतरी तो चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। लोग कह रहे हैं कि विधायक ने अपना उत्तराधिकारी बनाकर पत्नी को उतारा है। वही ऐसा भी माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में वे पत्नी के नाम की दावेदारी करा सकते हैं।