'हिट एंड रन' के नए कानून को लेकर ड्राइवरों ने चक्के क्या रोके पब्लिक सबसे पहले पेट्रोल पंप की ओर दौड़ पड़ी।
बस स्टॉप स्थित सपा के पूर्व विधायक के पेट्रोल पंप पर स्कूटी से आए एक 65 वर्षीय बुज़ुर्ग कई पेट्रोल पंप पर लंबी लाइन देखकर यहां पहुंचे तो मायूसी हाथ लगी। पंप समय से पहले बंद कर दिया गया था। लोगों ने उड़ा रखा है कि ड्राइवर्स वगैरह की हड़ताल चल रही है इसलिए भीड़ हो रही है। चार पहिया वाहन लेकर पहुंचे एक सज्जन ने बताया कि हड़ताल की वजह से जाम में टैंकर आदि फंसे हैं जिससे ये समस्या आ रही है। अब तो टंकी फुल कराकर ही जाना है। एक युवक ने कहा कि एक घंटे लाइन में थे तब तेल भराया कभी ऐसा आजतक हुआ ही नहीं। सरकार चाहे तो ये सब समस्या हल हो सकती है। बस स्टॉप स्थित पूर्व विधायक की टंकी पर मंगलवार दोपहर से तेल मिलना बंद था। मैनेजर ने बताया तेल खत्म हो गया है। हड़ताल के कारण टैंकर आ नहीं पाया। टैंकर आते ही तेल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 60 केन की हमारे यहां कैपासिटी है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि केवल नगर क्षेत्र में लगभग 500 केन के आसपास पेट्रोल-डीजल की खपत है।