A.K. शिक्षा निकेतन अंगनाकोल में वार्षिक उत्सव व सम्मान समारोह का हुआ अयोजन।।

A.K. शिक्षा निकेतन अंगनाकोल में वार्षिक उत्सव व सम्मान समारोह का हुआ अयोजन।।


कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक शीलता प्रसाद पांडेय ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उदराज वर्मा ' पंकज' जिला पंचायत सदस्य रहे ।तो वही विशिष्ट अतिथि के रूप में राम बरन पी कॉलेज प्रबंधक अजय कुमार सिंह रहे।
इस मौके पर उपस्थित ज़िला पंचायत सदस्य उदराज पंकज ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है।कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।विशिष्ठ अतिथि राम बरन पी कॉलेज प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय के श्रेष्ठ परिणाम देने वाले, खेलकूद आदि प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।


विद्यालय के प्रबंधक व शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शीलता प्रसाद पांडेय ने कहा कि वार्षिक उत्सव के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच देना है। उन्होने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है।


इसके साथ जिले ग्यारह साथियों को सुल्तानपुर रत्न देकर सम्मानित किया गया।
जिसमें समाज सेवा के क्षेत्र मे सौरभ मिश्र विनम्र, वीर विक्रम सिंह, सुधीर यादव, संदीप मिश्र, नफीसा खातून, लाल बिहारी पांडेय,पत्रकारिता के क्षेत्र मे सूरज विश्वास, अनिल कुमार, साहित्य के क्षेत्र सर्वेश कांत वर्मा, कांति सिंह को दिया गया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापकी आरती पांडेय ने आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर संतोषी यादव, पूजा मिश्र, प्रतिमा जयसवाल, अभिषेक कुमार, सरवन पांडेय, रागनी, राम चंद दुबे, लाल बहादुर यादव, लाल जी तिवारी, नागेंद्र मिश्र, कमलेश मिश्र, धर्मेंद्र शर्मा, राम लाल, राम बहादुर तिवारी रहे।