सुल्तानपुर जिला कारागार में सजा याफ्ता कैदी की संदिग्ध अवस्था में मौत:

सुल्तानपुर जिला कारागार में सजा याफ्ता कैदी की संदिग्ध अवस्था में मौत: 

जेल सुपरिटेंडेंट बोले-सांस रोग से ग्रस्त था कैदी, राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई मौत 


सुल्तानपुर जिला कारागार में संदिग्ध परिस्थितयों में एक सजा याफ्ता कैदी की मौत से हड़कंप मच गया है। कोतवाली नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम में भेजकर जांच शुरू कर दिया है। मृतक कैदी अमेठी जिले का रहने वाला है।अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली अंतर्गत मरदानपुर निवासी तौफीक (77) की आज जेल में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। तौफीक सजा याफ्ता कैदी है। कैदी की जेल कैंपस में मौत से सनसनी फैल गई। जेल प्रशासन ने परिवार वालों को सूचना देते हुए कोतवाली पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पंचायतनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम में भेजा है।



जेल सुपरिटेंडेंट एके गौतम ने बताया कि मृतक तौफीक सजा याफ्ता कैदी था। उन्होंने बताया कि लंबे समय से तौफीक सांस रोग से पीड़ित चल रहा था। आज सुबह तड़के उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। वही नगर कोतवाल श्रीराम पांडेय ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी।