सुल्तानपुर में भाजपा नेता से हुई 32 हजार की ठगी।।

सुल्तानपुर में भाजपा नेता से हुई 32 हजार की ठगी।।


ATM से पैसे निकालते समय तीन लोगों ने बदला एटीएम, 6 बार में काटा एकाउंट से पैसा 



सुल्तानपुर के मोतिगरपुर में भाजपा नेता ठगी का शिकार हो गए हैं। यहां पैसे निकालने के दौरान एटीएम बदलकर उचक्कों ने भाजपा नेता के खाते से ₹32000 निकाल लिए। पीड़ित भाजपा नेता ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


पाण्डेय बाबा की घटना 

मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के हांसापुर (कंद्रवारे) निवासी कपिल देव सिंह भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष हैं। मंगलवार को वो थाना क्षेत्र के पांडेबाबा बाजार में लगे इंडिया एटीएम से पैसे निकालने गए थे। उन्होंने एटीएम से ₹3000 खाते से निकला। दोबारा बैलेंस चेक करने लगे इसी बीच तीन लोग एटीएम में घुसे और बैलेंस चेक करते समय उनके एटीएम का कोड देख लिया। अभी वे एटीएम मशीन से निकलने वाली बैलेंस रसीद देख ही रहे थे कि बड़ी सफाई से उनका एटीएम कार्ड निकाल कर किसी छोटेलाल तिवारी के नाम का एटीएम कार्ड लगाकर तीनों लड़के निकल गए।

मोबाइल पर आया मैसेज तब चला पता 

थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल पर पैसे निकालने का मैसेज आना शुरू हुआ। तब उन्हें मामले की जानकारी हुई। कपिल देव सिंह जब तक अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करते तब तक उचक्कों ने उनके खाते से दो बार 10-10 हजार रुपए, दो बार 5-5 हजार रुपये, एक बार ₹2000 और एक बार ₹100 निकल लिए। उनके खाते से छह बार में कुल ₹32100 निकल गए। कपिल देव सिंह ने मोतिगरपुर थाने पर मामले की लिखित शिकायत दी है। 


जांच कर की जाएगी कार्रवाई 


प्रभारी थानाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।