पहले बयान में बोले- मैं शुद्ध राम का भक्त, मैने राम को किया पार यहां की जनता मुझको करेगी पार
सुल्तानपुर से इंडिया गठबंधन ने भीम निषाद को उम्मीदवार बनाया है। टिकट घोषणा के बाद पांचवें दिन गुरुवार रात वे सुल्तानपुर शहर में पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। "मीडिया से बात करते हुए उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा मैं यहां शुद्ध राम का भक्त हूं, मुझसे बड़ा कौन भक्त है। मैने राम को पार किया है, यहां की जनता मुझको पार करेगी, ये भरोसा है मुझे।"
भीम निषाद ने आगे कहा कि, ये राम का नाम और धर्म को भी बेचना चाहते हैं। ये भगवान के सौदागर हैं। उन्होंने कहा लोग राममंदिर पर एकदम वोट नहीं करेंगे। ये मतदान है, वोट है नहीं। मतदान का मतलब होता है हिंदी में संधि विच्छेद कर दिया जाए तो मत+दान होता है। कोई पागल थोड़ी है जो राम के नाम पर वोट करेगा। राम आस्था तो है ही, भगवान सबके हैं। किसी बीजेपी वाले के थोड़े हैं। उन्होंने कहा राम असली हमारे हैं निषादों के, वो बेवकूफ और पागल हैं।
बीजेपी सरकार है जालिम
वही उन्होंने कहा विकास, नवजवानों और किसानों का मुद्दा लेकर हम चुनाव लड़ेंगे। बेरोजगारों के साथ जो अन्याय कर रहे ये हमारा प्रथम मुद्दा होगा। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी वैसे भी विकास रूपी गंगा बहाने का काम करती है। योगी-मोदी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा ये तो दोनों झूठिया हैं। आरएसएस और भाजपा के लोग झूठ और माफिया हैं। उन्होंने कहा आप बताईए नौकरी मिली क्या? जब नवजवान नौकरी मांगता है तो उसको लाठी और डंडा मारने का काम करते हैं। ये तो बहुत बड़े जालिम हैं।
जयंत व ओपी राजभर को बताया स्वार्थी
वही जयंत चौधरी और ओमप्रकाश राजभर पर हमला बोलते हुए बिना नाम लिए भीम निषाद ने दोनों को स्वार्थी बताया। उन्होंने कहा जिसको हमारे महबूब नेता (अखिलेश यादव) बढ़ाते हैं वो धोखा देता है। कही ना कही उनका इशारा विधायक मनोज पाण्डेय और राकेश प्रताप सिंह पर भी था। उन्होंने कहा बाकी सब थोड़ी भाग रहे जो चतुरी हैं वो भाग रहे। 90 प्रतिशत बुद्धुवा हमको जिताएंगे 10 प्रतिशत चतुरी भाग रहे हैं। बता दें कि भीम निषाद गुरुवार को पैतृक जिला अंबेडकरनगर से निकलकर जिले के दोस्तपुर में इंट्री किए। वहां से लम्भुआ होते हुए रात में सुल्तानपुर शह में इंट्री की। जहां सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक अनूप संडा के साथ पार्टी व कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट/सरफराज अहमद