सुल्तानपुर के MP/MLA मजिस्ट्रेट कोर्ट में शनिवार को पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, पूर्व विधायक गरिमा सिंह व चंद्रभद्र सिंह के मुकदमे सुनवाई के लिए नियत थे। लेकिन वकीलों की हड़ताल के कारण किसी में कोई कार्यवाही नहीं हुई।
प्रदेश शासन में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद के विरुद्ध निरालानगर निवासी ज्ञानेंद्र तिवारी ने परिवाद दायर किया है।
आरोप लगाया है कि उन्होंने हिन्दू देवी देवताओ के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी कर उनकी पूजा न करने की बात कही है। उनका वक्तव्य सनातन धर्म अनुयायिओं की भावना को ठेस पहुंचाने वाला और धार्मिक आस्था कों चोट पहुंचाने वाला है। इसमें अभी तक गवाहों के बयान नहीं हुए है। वही अमेठी की पूर्व विधायक गरिमा सिंह व उनके पुत्र अनंत विक्रम पर बिना अनुमति जुलूस निकाल कर आचार संहिता उल्लंघन करने का मुकदमा चल रहा है। इसौली के पूर्व विधायक सोनू सिंह व फूलचंद्र निषाद पर मारपीट व गाली देने का मुकदमा लंबित है। किसी मुकदमे में कोई गवाह नहीं आया तो विशेष मजिस्ट्रेट योगेश यादव ने अगली पेशी नियत कर दी।
रिपोर्ट/सरफराज अहमद