सूत्रों की माने तो पारिवारिक कलह से तंग आकर तीन बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वही युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना कूरेभार थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव की है।
गांव निवासी सूरज मोची (40वर्ष) पुत्र सुंदर ने मंगलवार सुबह कमरे के अंदर पंखे के हुक में फंदा लगाया और उस पर झूल गया। काफी देर तक जब वो बाहर नहीं आया तो पत्नी कमरे में गई। वहां पति को लटकता देख उसकी चीख निकल पड़ी। मां की चीख सुनकर बच्चे भी वहां पहुंच गए और पिता की हालत पर वे सभी भी जोर जोर से रोने पीटने लगे। इस पर आस पड़ोस के लोग जमा हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया। स्थानीय थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारा और पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम में भेजा है। वही घटना के बाद से पत्नी पिंकी, बेटे
सौरभ, सचिन और बेटी विनीता का रो-रोकर बुरा हाल है।