सुल्तानपुर में मंत्री ओमप्रकाश राजभर का तंज, राहुल-अखिलेश बच्चा और हम उनके चच्चा।
गाजियाबाद में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता/ सांसद राहुल गांधी की संयुक्त प्रेस वार्ता पर तंज कसते हुए पंचायत राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वे दोनों बच्चे हैं और मैं उनके चच्चा हूं। विभाग पंचायत राज विभाग के भ्रष्टाचार पर उन्होंने कहा कि पदभार ग्रहण करने के बाद से आचार संहिता लग गई है। अभी बहुत अधिक समझने का मौका ही नहीं मिला। मंच के संबोधन में उन्होंने कहा कि कमल खिलने के बाद आपके घर का भूत हम ले जाकर वाराणसी के पिशाच मोचन में बिठाएंगे। उनके इस बयान पर दर्शक दीर्घा में हंसी के ठहाके लगने लगे।
अखंड नगर में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे पंचायत राज्य मंत्री ओमप्रकाश राजभर
सुल्तानपुर जिले के अखंड नगर ब्लाक अंतर्गत निराला नगर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पंचायत राज मंत्री प्रकाश राजभर ने लोगों से हाथ उठवाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आवाहन किया। सांसद मेनका गांधी ने कहा कि मैं हर हाल में आप लोगों की समस्या के समाधान करूंगी। स्थानीय विधायक राजेश गौतम ने मेनका गांधी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकुमार सिंह, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख बंटी सिंह, सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार, कलानी कॉलेज के प्रबंध निदेशक/भाजपा नेता डॉ वेद प्रकाश सिंह मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट/सरफराज अहमद