हाई स्कूल में खुशी मिश्रा और आयुष बरनवाल ने संयुक्त रूप से हासिल किया प्रथम स्थान, दूसरे पर श्रेया और तीसरे पर पहुंचे अनमोल व शिखा

हाई स्कूल में खुशी मिश्रा और आयुष बरनवाल ने संयुक्त रूप से हासिल किया प्रथम स्थान, दूसरे पर श्रेया और तीसरे पर पहुंचे अनमोल व शिखा 


यूपी बोर्ड परीक्षा का शनिवार को परिणाम आ गया। जिले में खुशी मिश्रा और आयुष बरनवाल ने संयुक्त रूप से हाईस्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है। वही श्रेया पाठक ने दूसरा और तीसरे स्थान पर अनमोल मौर्या और शिखा दुबे रही हैं।


खुशी मिश्रा के पिता मनोज कुमार मिश्रा दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। जबकि माता गृहणी हैं। वो तीन भाई बहन में सबसे बड़ी है। खुशी ने बताया कि उसने कोचिंग के साथ-साथ वो घर पर भी पढ़ाई करती थी। कॉलेज प्रबंधक श्रवण मिश्रा और विधायक राजेश गौतम ने खुशी मिश्रा को बधाई दी है। दूसरे स्थान पर आयुष बरनवाल निवासी पाण्डेयबाबा (बढ़ौनाडीह) ने हाईस्कूल में 97% अंक हासिल किया है। 


वही सुभाषिनी मिश्रा पुत्री श्रीपति मिश्र निवासी ग्राम मोहम्मदाबाद ने सरस्वती विद्या मंदिर झारखंड कादीपुर से हाईस्कूल में 90.2 परसेंट अंक हासिल किए हैं। पिता किराने की दुकान करते हैं और बड़ा भाई मोतीलाल नेहरू से M.tech कर रहा है बड़ी बहन डाइट से बीटीसी कर रही है। वही नेहा तिवारी पुत्री चंद्र प्रकाश तिवारी ने हाईस्कूल में 89% अंक प्राप्त कर घर परिवार का मान बढ़ाया है।


आपको बता दें कि जिले में हाईस्कूल में कुल 43266 पंजीकृत हुए थे। इसमें 40927 परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 35335 स्टूडेंट उत्तीर्ण हुए हैं। जिले का रिजल्ट 86.34% है और
प्रदेश में जिले ने 63 वां मिला है।

रिपोर्ट/सरफराज अहमद