सुल्तानपुर के अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। आधा दर्जन कार सवार श्रद्धालु घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत का एक परिवार कार से अयोध्या दर्शन करने के लिए आ रहा था। श्रद्धालुओं को लेकर जा रही कार अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कूरेभार थानाक्षेत्र के पुरखीपुर चौराहे के पास पहुंची तभी चालक को नींद की झपकी आ गई। ऐसे में कार अनियंत्रित होकर पेड़ जा टकराई। टक्कर से कार के जहां परखच्चे उड़ गए वही उस पर सवार आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हुए हैं। सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर में इलाज के लिए लाया गया है।
बताया जा रहा है कि दोनों एयर बैग खुल जाने से लोगों की जान बच गई है। घायलों में अभिषेक कुमार (38वर्ष) पुत्र अरुण कुमार निवासी पिपरी थाना मधुबनी बिहार, कृष्णा (45वर्ष) पत्नी रवींद्र कुमार,
आस्था (26वर्ष) पुत्री रवींद्र कुमार,
रूबी (40 वर्ष) पुत्री अभिषेक,
सविता पत्नी राम प्रकाश डेंगू सराय बिहार, विकलेश कुमार पुत्र राम प्रकाश, अर्जून टोला क्षेरिया बरियारपुर ड़ेंगू सराय शामिल हैं।
घायल हुए लोगों की लिस्ट
रिपोर्ट/सरफराज अहमद