स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में मंगलवार को कॉलेज के संस्थापक प्रबंधक की पुण्यतिथि पर विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं व शिक्षकों बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया
जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के बगिया चौराहे पर संचालित डी. वर्ल्ड साइंस इंटर कॉलेज के संस्थापक प्रबंधक देवता दीन वर्मा की पुण्यतिथि पर मंगलवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।समाजसेवी प्रभाकर शुक्ल उर्फ रिंकू ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उन्होंने कहा कि बिद्यालय परिवार मानक अनरूप बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उनके शैक्षणिक जीवन स्तर आगे बढ़ाने में जुटा हुआ है।जिसमे बिद्यालय परिवार व शिक्षकों अहम योगदान है। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग,लोक गीत, सांस्कृतिक, देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद लोगों का मन मोह लिया।विद्यालय की तरफ से बीते शैक्षणिक सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों प्रवेश चौहान, निखिल प्रजापति, सृष्टि यादव को साइकिल, टिपिन बॉक्स, पानी की बोतल, दीवाल घड़ी ,सामान्य ज्ञान की पुस्तक देकर सम्मानित करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कॉलेज परिसर में छात्रों के बीच सम्मानित होने के दौरान छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कॉलेज परिवार की तरफ से तीन शिक्षकों रोहित कुमार ,कुलदीप शुक्ला, राधेश्याम वर्मा को अंग वस्त्रम व शील्ड देकर वेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया । कालेज प्रबंधक जयप्रकाश वर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया ।कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम शर्मा, बलराम व हरीश सिंह ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम में प्रशासक गोपाल वर्मा, विजय बहादुर, रुद्र प्रताप सिंह, मोहित शुक्ला, राजेश कुमार, दधिचंद्र शुक्ला,पतिराज यादव, अलगूराम,डॉ. राम हिमांचल, रामकेश, दीपा,राम केवल यादव समेत सैकड़ो छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
रिपोर्ट/सरफराज अहमद