बोले-अखिलेश यादव के निर्देश पर लिया पर्चा
सुल्तानपुर में मंगलवार को दस प्रत्याशियों ने 22 सेट में पर्चे खरीदे। इसमें खास बात ये कि जहां भाजपा से पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने पर्चा खरीदा है वही 16 दिन पूर्व सपा से हटाए गए प्रत्याशी भीम निषाद ने स्वयं व बेटे के नाम पर्चा लिया है। साथ ही साथ एक अन्य कंडीडेट ने सपा के ही नाम से पर्चा खरीदा है। वही अबतक सपा से घोषित प्रत्याशी पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद ने पर्चा नहीं लिया है। ऐसे में सपा के अंदर की कलह अब सड़कों तक आ गई है, जो उसका खाता खुलने में बाधक हो सकती है।
नामांकन के दूसरे दिन खरीदे गए कुल 22 सेट नामांकन पत्र
जिले में नामांकन के दूसरे दिन नामांकन कक्ष से कुल-10 प्रत्याशियों द्वारा कुल-22 सेटों में नामांकन पत्र क्रय किए गए हैं। जिसमें भारतीय जनता पार्टी से मेनका संजय गांधी पत्नी स्व संजय गांधी द्वारा 04 सेट, मौलिक अधिकार पार्टी से रामजी विश्वकर्मा पुत्र राम कुबेर विश्वकर्मा द्वारा 01 सेट, समाजवादी पार्टी से सुशील कुमार पुत्र भीम प्रसाद द्वारा 01 सेट, समाजवादी पार्टी से भीम प्रसाद निषाद सुत राजबली निषाद द्वारा 02 सेट, समाजवादी पार्टी से संतोष कुमार सुत राम प्रताप द्वारा 03 सेट, आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी से कुमारी उर्मिला तिवारी पुत्री पं. श्रीप्रसाद तिवारी द्वारा 02 सेट, निर्दलीय प्रत्याशियों में रमेश कुमार पुत्र स्व. राम सजीवन द्वारा 02 सेट, अशोक कुमार उपाध्याय पुत्र स्व. जगदम्बा प्रसाद उपाध्याय द्वारा 01 सेट, शंकरदीन क्रान्तिकारी पुत्र रामफेर द्वारा 04 सेट, विश्वनाथ पुत्र सुरेन्द्र बहादुर द्वारा 02 सेट में नामांकन पत्र क्रय किया गया है। इस प्रकार नामांकन के प्रथम व दूसरे दिन को मिलाकर कुल-23 राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों द्वारा कुल-44 नामांकन पत्र क्रय किया जा चुका है।
एक ने किया पर्चा दाखिला
वही सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी से जय प्रकाश पुत्र हरीराम ने नामांकन कक्ष डीएम कोर्ट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग आफिसर/जिला निर्वाचन अधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना के समक्ष दाखिल किया है। बता दें कि मेनका बुधवार को नामांकन करेगी। उनके नामांकन में मंत्री संजय निषाद और आशीष पटेल शामिल होंगे।
अंबेडकर जयंती के दिन कटा था टिकट
बता दें कि 16 मार्च को सपा ने भीम निषाद को प्रत्याशी बनाया और 14अप्रैल को उन्हें पैदल करते हुए पूर्व मंत्री राम भुआल को प्रत्याशी घोषित किया था। राम भुआल तब से मैदान में जुटे हैं। उधर 24 अप्रैल को भीम ने अंबेडकर नगर के भाजपा प्रत्याशी रितेश पाण्डेय के साथ लखनऊ में सीएम योगी से भेंट की थी। जिसकी फोटो सीएम ने अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर की थी। हालांकि उस समय भीम ने कहा था मैं बेटी की शादी का कार्ड देने सीएम के पास गया था।
जिसके पास होगा A-B फॉम वो होगा सपा प्रत्याशी-जिलाध्यक्ष
अब जब मंगलवार को उन्होंने पर्चा खरीदा तो चर्चाओं का बाजार गर्म हुआ कि वो सत्तारूढ़ दल की ओर से प्रायोजित किए गए हैं। और वो सपा प्रत्याशी के वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए उतारे जा रहे हैं। इस बाबत भीम ने फोन पर बात करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मैने पर्चा खरीदा है। वही सपा जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव ने कहा है दो दिन और इनतेजार कीजिए, जिसके पास A-B फॉम होगा वो हमारा प्रत्याशी होगा।
रिपोर्ट/सरफराज अहमद