पुलिसिया कार्यवाही से असंतुष्ट नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि ने DGP से की शिकायत।

पुलिसिया कार्यवाही से असंतुष्ट नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि ने DGP से की शिकायत।

ईद के त्यौहार पर सौहार्द बिगाड़ ने वाले अराजकतत्वों पर दर्ज गंभीर धाराओं में केस के नामजद लोगों का 151 में चालान करने वाली चांदा पुलिस की हुई शिकायत।


दरअसल सुल्तानपुर के चांदा कोतवाली अंतर्गत कोइरीपुर कस्बे में ईद के दिन सौहार्द बिगाड़ने की अराजकतत्वों ने कोशिश की। जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। यही नहीं पुलिस ने 14 अराजकतत्वों पर जानलेवा हमले, बलवा आदि संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया। लेकिन पुलिस लार आरोप है की उन्होंने एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका महज 151 में चालान कर दिया।जिसपर नाराज कोइरीपुर नगर पंचायत चैयरमैन के पति कासिम राईन ने चांदा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाई से असंतुष्ट होकर मामले की शिकायत डीजीपी से की है। 

दरअस्ल चांदा कोतवाली क्षेत्र स्थित नगर पंचायत कोइरीपुर में ईद के दिन मोहल्ला हजरतगंज में अराजकतत्वों ने सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश किया। इसमें विवेक पाण्डेय पुत्र बजरंगबली पाण्डेय व सोनू पुत्र चंदूकांत बरनवाल निवासी कोइरीपुर अपने साथी विकास सिंह पुत्र संत सिंह निवासी रामगंज जिला प्रतापगढ़ एक राय होकर अपने-अपने हाथों में हाकी, सरिया व धारदार हथियार लेकर आए। और इरशाद को धारदार हथियार से सिर पर मारने लगे। तुरंत बाद इनके और साथी दुर्गेश सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी देवसरा प्रतापगढ़, शिवम सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी देवसरा प्रतापगढ़, अरुणेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र अजय प्रताप सिंह निवासी लवेदा, नीरज सिंह पुत्र इन्द्रसेन सिंह निवासी बैजलपुर, शिवम तिवारी पुत्र गिरिजा शंकर तिवारी निवासी भाऊपुर, सूरज जायसवाल पुत्र लालचंद जायसवाल निवासी ढकवा, अभिषेक सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी देवसरा प्रतापगढ़, अनुज वर्मा पुत्र रामकुमार वर्मा, रामलाल पुत्र राम दुलार, आशीष बरनवाल पुत्र हरी ओम, धनंजय पुत्र रामजीत निवासी कोथहरा कला ने भी मिलकर मारपीट की। 


मारपीट में दो सगे भाई गंभीर रूप से हुए घायल 

जिसमें इरशाद उर्फ डब्लू व अबु शाद पुत्रगण सफीक उर्फ भोला राइन निवासी मोहला रामनगर कोइरीपुर थाना चांदा को गंभीर चोटे आई थी। दोनों को आनन फानन में सीएचसी पीपी कमैचा लाया गया था जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर कर दिया था। 

प्रतापगढ़ का रहने वाला है साजिशकर्ता 



बताया जा रहा है कि बगल के सटे जनपद प्रतापगढ़ के रामगंज कस्बा निवासी बजरंग दल जिला संयोजक विकास सिंह ने सौहार्द बिगाड़ने की सारी साजिश रची थी।
एसएचओ चांदा रविन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपियों पर तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। एक दर्जन लोगों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है। दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।जबकि असल मे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कह रही है।दरअसल उन लोगों का महज 151 में पुलिस ने चालान कर मामले को रफा दफा करने का प्रयास कर रही है। जिसपर नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर पंचायत कोइरीपुर के चेयरमैन प्रतिनिधि मोहम्मद कासीम राईन ने मामले की शिकायत डीजीपी से करके कार्यवाही किये जाने और न्याय दिए जाने की गुहार की है।