पूर्व सांसद व इसौली से सपा विधायक ताहिर खान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है हर जाति धर्म के लोग बहुत मजबूती के साथ पूरे जिले से आ रहे हैं। हम पांचों विधानसभा जीतेंगे। हम पूरी तरीके से आश्वस्त हैं।
विधायक ने कहा मैं सांसद रह चुका हूं, हमने ईमानदारी से पार्लियामेंट में आवाज उठाई है जनता की। विधानसभा में जब से हूं वहां भी मजबूती के साथ मुद्दों को उठाने का प्रयास किया है। वही तीन दिन बाद जिले में सीएम योगी के दौरे पर उन्होंने कहा नो कमेंट, कोई भी आए मोस्ट वेलकम। लेकिन आज अपने मुखिया के आने पर उन्होंने कहा अखिलेश यादव का आना एक बड़ा एचीवमेंट होगा जो 25 तारीख तक लोगों के दिमाग में घर कर जाएगा।
इस वजह से बढ़ेंगे कैंसर पेशेंट
विधायक ने कहा बिंद, केवल, मल्लाह, कश्यप ये जातियां लगभग दो लाख पचहतर हजार या दो लाख पचासी हजार हैं। इसके कहार (प्रजापति) विश्वकर्मा, मौर्या, पाल ये लामबंद होकर आ रहे हैं। यादव एकदम सौ परसेंट आ रहा है। मुसलमान 99 परसेंट सूरमा लगाने को नहीं पाएगी। ब्राह्मण-ठाकुर इसको स्थायित्व चाहिए तो ये भी हमारे साथ आ रहे हैं। सीटिंग सांसद पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा हमारी जो सांसद हैं उन्होंने लोकसभा में कभी कोई मुद्दा नहीं उठाया। केंद्र से कभी कोई पैसा लाई नहीं। उन्होंने कहा विश्वकर्मा, कहार, प्रजापति ये जातियां जो बकरी वगैरह जिला लेती थी उनको अब जिलाने नहीं देते। भेड़ पालन बंद करा दिया। जो की हमारी केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसको बंद कराने से कैंसर पेशेंट बहुत ज्यादा सुल्तानपुर में हो रहे हैं। अगर अगली बार सांसद बना दिया तो समझ लो यहां पर कैंसर पेशेंट की तादाद बहुत बढ़ जाएगी।
99 परसेंट निषाद हैं हमारे साथ
ताहिर खान ने ये भी कहा 90 परसेंट कवेरा समाज राम भुआल को मजबूती के साथ वोट करने जा रहा है। वो राम भुआल को वोट नहीं अपने आपको वोट कर रही है।
राम भुआल हमारे जिले में आकर हमारे ऊपर एहसान किए हैं। वो स्थायित्व देने जा रहे हैं कही भागने वाले नहीं हैं। मेरा अपना तजुर्बा है 100 तो नहीं 99 परसेंट सूरमा लगाने के लिए नहीं मिलेगा निषाद वोट, प्वाइंट में कुछ जा सकता है।
रिपोर्ट/सरफराज अहमद