निजी हॉस्पिटल में मरीज लेकर पहुंचे थे आरोपी, पुलिस ने दर्ज किया केस।
निजी हॉस्पिटल में मरीज लेकर पहुंचे लोगों में से कुछ अराजकतत्वों ने हॉस्पिटल के गॉर्ड की पिटाई कर दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। गॉर्ड की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद समेत अज्ञात पर केस दर्ज किया है। घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के टाटिया नगर क्षेत्र की है।
टाटिया नगर स्थित एक निजी हॉस्पिटल का मामला।
जानकारी के अनुसार टाटिया नगर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में गुरुवार की शाम कुछ एक मरीज को लेकर पहुंचे। गॉर्ड राम केवल यादव ने गेट खोला और मरीज को लेकर आई गाड़ी अंदर पहुंची। तभी मरीज की गाड़ी के साथ बाइक से आए अन्य लोग भी गाड़ी अंदर ले जाने की कोशिश करने लगे। आरोप है कि गॉर्ड राम केवल ने उन्हें रोका तो अराजकतत्व बुल्लू पुत्र हफीज निवासी फरीदीपुर थाना गोसाईगंज व उसके साथ आए अज्ञात लोगों ने गॉर्ड की पिटाई कर दी।
अराजक तत्वों की पिटाई से गार्ड को आई चोटें।
पिटाई में गॉर्ड को काफी चोटे आई। डॉक्टर व अन्य स्टॉफ ने बीच बचाव किया। तब कही जाकर मामला शांत हुआ। घटना को लेकर गॉर्ड ने गोसाईगंज थाने में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर एक नामजद समेत अज्ञात पर केस दर्जकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट/रज़ा हैदर