शनिवार सुबह बस स्टेशन परिसर में एक प्रौढ़ व्यक्ति का शव मिला है। सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। आसपास के लोगों ने बताया कि वह बस स्टेशन परिसर में अंडरवियर औऱ शर्ट पहनकर एक बैग लेकर आया था और पंखे के नीचे सो रहा था। सोते समय कब उसकी जान निकल गई यह किसी को नहीं मालूम ।।पुलिस ने कंट्रोल रूम को सूचना दे दी है । शव को कब्जे में लेने के लिए स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। यात्री के पास एक खाली पिट्ठू बैग और एक हवाई चप्पल मिली है, पहचान के लिए प्रक्रिया चल रही है ।
बस स्टेशन इंचार्ज नान्हू राम सरोज ने बताया कि मृत व्यक्ति की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं। घटना स्थल पर नगर कोतवाल श्री राम पांडेय भी पहुंचे और स्थित का ज्यादा लेते हुए निरीक्षण किया, आस पास के लोगों ने बताया कि वह एक बैग लेकर रात्रि में टहल रहा था,उस दरम्यान वह पैंट शर्ट पहने था।
वहीं पूरे मामले में नगर कोतवाल श्रीराम पांडेय ने बताया कि नहाने के बाद वह रात में अचेत हो गया था और शिनाख्त की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
रिपोर्ट/रज़ा हैदर