कोतवाली से मेडिकल कराने गए जवान की मोटरसाइकिल पर चोरों ने किया हाथ साफ!

कोतवाली से मेडिकल कराने गए जवान की मोटरसाइकिल पर चोरों ने किया हाथ साफ!

पीड़ित पीआरडी जवान


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ में मुलजिम का मेडिकल कराने में पीआरडी जवान की बाइक चोरी हो गई, जिसकी सूचना पीआरडी जवान ने 1076 पर दी। जवान के मुताबिक नहीं लगा डायल 112 पीआरडी जवान ने यह भी बताया दलालों का अस्पताल बना हुआ है अड्डा, आए दिन होती रहती है ऐसी घटनाएं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ का है मामला 

स्थानीय कोतवाली से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ में पीआरडी जवान संतोष मिश्रा अपनी मोटरसाइकिल गाड़ी संख्या UP44 AL 7010 हीरो स्प्लेंडर ब्लैक कलर से मुलजिम का मेडिकल कराने गए थे, जहां पर उन्हें मौके पर मौजूद डॉक्टर नहीं मिले। संतोष मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में दलालों की भरमार बनी रहती है काफी देर मशक्कत के बाद पहुंचे डॉक्टर ने मेडिकल किया जब मेडिकल करा कर मुलजिम के साथ बाहर निकला तो देखा मेरी बाइक गायब है जिसकी जानकारी prd जवान ने डायल 112 पर देने का प्रयास किया डायल 112 का नंबर ना मिलने पर 1076 पर शिकायत कर स्थानीय कोतवाली पर सूचना दी। कोतवाली लंभुआ से पहुंचे पुलिस टीम के विजय कुमार ने अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज को खंगलवाया, गाड़ी सीसीटीवी फुटेज की रेंज से बाहर होने के कारण गाड़ी का पता नहीं चल सका।

रिपोर्ट/सरफराज अहमद