इसौली में बीएसपी का कैडर कैंप, संगठन की मजबूती और चुनावी हुंकार
इसौली विधानसभा के सेक्टर नंबर 35 टिकरिया में बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में एक दिवसीय कैडर कैंप का आयोजन हुआ, जहां संगठन की मजबूती, बहुजन महापुरुषों की विरासत और 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन किया गया। मंच से दिए गए जोशीले भाषणों में सामाजिक न्याय, हक-हकूक और सत्ता में बहुजन भागीदारी की पुरजोर वकालत की गई।
कार्यक्रम में अयोध्या मंडल प्रभारी जियालाल त्यागी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीएसपी केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि दबे-कुचले और हाशिए पर खड़े लोगों की आवाज है। उन्होंने कहा, "अगर हमें अपने समाज को सशक्त करना है, तो पार्टी को बूथ स्तर से लेकर विधानसभा तक इतना मज़बूत बनाना होगा कि 2027 में कोई भी ताकत हमें सत्ता में आने से रोक न सके।" उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे घर-घर जाकर पार्टी का संदेश पहुंचाएं और समाज के हर तबके को बहुजन आंदोलन से जोड़ें।
विशिष्ट अतिथि इंजी. प्रेम मोहन त्रिपाठी ने बहुजन महापुरुषों की कुर्बानियों को याद करते हुए कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले, साहू जी महाराज और पेरियार रामासामी जैसे महापुरुषों ने जो संघर्ष किया, उसका असली मकसद समाज में समानता और न्याय स्थापित करना था। उन्होंने कहा, "अगर हम अपने रहबरों के रास्ते पर चलेंगे, तो सत्ता की चाबी हमारे हाथ में होगी।" उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि चुनाव महज वोट डालने की प्रक्रिया नहीं, बल्कि यह हमारी तकदीर और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य का फैसला करता है।
कार्यक्रम में 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति भी बनाई गई। वक्ताओं ने कहा कि बीएसपी को सत्ता तक पहुंचाने के लिए हर कार्यकर्ता को अपने इलाके में मजबूत पकड़ बनानी होगी और बहुजन समाज के हर व्यक्ति को पार्टी की विचारधारा से जोड़ना होगा। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि 2027 का चुनाव बहुजन समाज के हक और अस्तित्व की लड़ाई है, जिसमें पूरे दमखम के साथ उतरना होगा। कैडर कैंप में मौजूद कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का संकल्प लिया और बहुजन समाज पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंकने का वादा किया। पूरे माहौल में एक जोश, एक जुनून और एक इरादा साफ झलक रहा था - 2027 में बीएसपी की सरकार बनाकर सामाजिक न्याय का सपना हकीकत में बदलना।
वहीं कैडर कैंप में जिला कोषाध्यक्ष सहामत अली खां, पूर्व सेक्टर प्रभारी आर.के. बौद्ध, विधानसभा अध्यक्ष हंसराज भारती, विधानसभा प्रभारी सत्यदेव गौतम, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष फरीद खान फौजी, कमल कुमार बीवीएफ, सेक्टर अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार गौतम, सेक्टर महासचिव मनोज कुमार एडवोकेट सहित सेक्टर व बूथ स्तर के तमाम पदाधिकारी और बहुजन समाज के शुभचिंतक मौजूद रहे।
@रिपोर्ट: शुभम गौतम