पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू किये जाने की उठी मांग: श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सुल्तानपुर

पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू किये जाने की उठी मांग: श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सुल्तानपुर


सीतापुर के दिवंगत पत्रकार के परिजनों को मिले नौकरी व आर्थिक सहायता..


श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने डीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन।

सीतापुर में दिवंगत पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के परिजनों को पचास लाख रुपये व उनकी पत्नी को नौकरी देने को लेकर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की जिला इकाई ने बुधवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल को दिए ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा क़ानून भी लागू किये जाने की मांग है। यूनियन के जिलाध्यक्ष जीतेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि तहसील व धान खरीद में व्याप्त भ्रष्टाचार उजागर करने पर उनकी निर्मम हत्या चौथे स्तम्भ पर सीधा हमला और सरकार को चुनौती है. इस घटना से पूरे प्रदेश भर के पत्रकारों में भय के साथ रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि, इसी संदर्भ में उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की जिला इकाई द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया है। ज्ञापन में पत्रकार की हत्या में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी एवं कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने, मृतक पत्रकार के आश्रितों को एक करोड़ रुपये की सहायता एवं सरकारी नौकरी दिए जाने, पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाने के साथ ही पत्रकार सुरक्षा आयोग का गठन किए जाने की मांग की गई है जिससे निर्भीक होकर पत्रकार आम लोगों की आवाज उठा सकें। इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महामंत्री योगेश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष दर्शन साहू, सूर्य प्रताप सिंह, आशुतोष मिश्र, अनुरुद्ध चौरसिया, संतोष यादव, कलीम खान, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, नितेन विस्वास, दयाशंकर गुप्ता, संजय तिवारी, राम लखन मौर्य, अनिल गुप्ता, राकेश यादव आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

रिपोर्ट:सरफराज अहमद