रामकली बालिका इंटर कॉलेज के ट्रस्टी ने कैम्पस में संचालित अजय पब्लिक स्कूल के संचालन पर उठाए सवाल, RTI के माध्यम से BSA से मांगा जवाब।

रामकली बालिका इंटर कॉलेज की ट्रस्टी ने अजय पब्लिक स्कूल के संचालन पर उठाए सवाल, RTI के माध्यम से BSA से मांगा जवाब।


रामकली बालिका इंटर कॉलेज में लाला प्रागदीन ट्रस्ट और रामकली कन्या स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय लाल प्रागदीन जायसवाल की मूर्ति अनावरण के एक वर्ष पूर्व रामकली बालिका इंटर कालेज में कार्यक्रम का हुआ आयोजित।


कार्यक्रम में लाला प्रागदीन ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी राजकुमार जायसवाल, सह ट्रस्टी राखी जायसवाल और विद्यालय की प्रधानाचार्या रीना सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।


कार्यक्रम में वक्ताओं ने रामकली बालिका इंटर कालेज की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और लाला प्रागदीन के योगदान को याद किया। 


लाला प्रागदीन ने 13 जनवरी 1958 को रामकली कन्या स्कूल की स्थापना की थी, जिसका उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देना था।