दीपावली धनतेरस की रात 2021 को भूपतीपुर थाना कादीपुर निवासी शहनाज पुत्री रफी पर पवन गौतम ने पेट्रोल डालकर जला दिया था। इस अमानवीय घटना के बाद से समाजसेवी अब्दुल हक के सहयोग से शहनाज का इलाज जारी रहा, लेकिन अब शादी-विवाह में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए उसकी प्लास्टिक सर्जरी करवाई जा रही है। हालांकि, पैसे की कमी के कारण सर्जरी में दिक्कतें आ रही थीं। इसे देखते हुए मॉडर्न क्रिकेट ऐंड केयर क्लब दरियापुर सुल्तानपुर ने इस मामले को संज्ञान में लिया और समाजसेवी अब्दुल हक ने तौफीक अहमद से चर्चा की।
इसके बाद मॉडर्न क्रिकेट ऐंड केयर क्लब दरियापुर सुल्तानपुर ने 5000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। समाजसेवी अब्दुल हक ने कहा कि बेटियों की मदद के लिए समाज को आगे आना होगा, ताकि कोई भी पीड़िता इलाज और सम्मानजनक जीवन से वंचित न रहे। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और आगे भी हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट....