Ads Area

डबल मर्डर के आरोपी ने खुद को मारी गोली,पिता और भाई की हत्या में वांछित युवक ने खुद को मारी गोली

डबल मर्डर के आरोपी ने खुद को मारी गोली,पिता और भाई की हत्या में वांछित युवक ने खुद को मारी गोली


सुल्तानपुर, यूपी 

बीते दो दिन पहले पिता और भाई की हत्या करने के आरोप में फरार चल रहे युवक ने खुद को गोली मार ली गंभीर स्थिति में पुलिस उसे मेडिकल कॉलेज लेकर आई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को अजय यादव ने अपने सगे भाई सत्य प्रकाश यादव और पिता कांशीराम यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी,हत्या के बाद से ही अजय यादव फरार था,पुलिस का सख्त पहरा उसके घर पर था,बहरहाल आज देर शाम अचानक बाहर बैठे लोगो को घर के अंदर से गोली चलने की आवाज़ आई आवाज़ सुनकर लोग जब अंदर पहुँचे तो देखा कि अजय यादव खून से लथपथ पड़ा हुआ है,आननफानन में पुलिस उसको मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने अजय यादव को मृत घोषित कर दिया है।


दरअसल दो दिनों पूर्व सहरी गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था,सहरी गांव के पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश यादव और पिता कांशीराम यादव को सगे भाई ने ही गोलियों से भून डाला था, मृतक सत्य प्रकाश यादव के बेटे और बेटी ने आरोप लगाया था कि संपत्ति के लालच में चाचा ने पिता और दादा को मार दिया था, बहरहाल घटना ने जिले भर में हलचल मचा दी थी लगातार पुलिस हत्यारोपी अजय यादव की तलाश में जुटी हुई थी लेकिन आज नाटकीय ढंग से अजय यादव ने घर ले अंदर ही खुद को गोली मार ली,इससे पूर्व हत्यारोपी अजय यादव की पत्नी और बेटे के साथ कई अन्य को पुलिस ने पूछताछ ले लिए अपनी कस्टडी में लिया था।

बहरहाल अजय यादव की आत्महत्या के स्थान से पुलिस को पिस्टल भी मिली है और पुलिस ये पड़ताल भी कर रही है कि आरोपी घर मे कैसे पहुंचा,पुलिस हर पहलू का बारीकी से अध्ययन कर रही है।

Top Post Ad

Below Post Ad