Ads Area

अल्पसंख्यक अधिवक्ता कल्याण ट्रस्ट (रजि०) सुल्तानपुर के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक ईद मिलन समारोह व यूनिटी कान्फ्रेंस।

अल्पसंख्यक अधिवक्ता कल्याण ट्रस्ट (रजि०) सुल्तानपुर के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक ईद मिलन समारोह व यूनिटी कान्फ्रेंस।


इस अवसर पर एक शानदार कार्यक्रम शहर के प्रतिष्ठित डिग्री कॉलेज सिरातुल मुस्लमीन कालेज हनीफ़ नगर लोलेपुर में एक शेअ़री नशिस्त का आयोजन किया गया, जिसके अधिवक्ता गण के साथ साथ प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।



शोअ़रा-ए-कराम में आमिल सिद्दीकी, डॉ वजहुल क़मर, डॉ शाहनवाज़ आलम, अबूतुराब कौसर ज़ैदी,अरशद अनवर, जुनैद अशरफ़, डॉ ग़ुफ़रान उल्ला क़मर, बादल सुल्तानपुरपुरी, मक़सूद आलम (सिंगर), वग़ैरह मौजूद रहे, ट्रस्ट के संरक्षक सीनियर एडवोकेट अब्दुल करीम साहब ने प्रोग्राम की अध्यक्षता की, विशिष्ट अतिथि के रुप में बार एसोसिएशन सुल्तानपुर के महासचिव माननीय रमाशंकर पाण्डेय एडवोकेट रहे। इस वर्ष 2025 में AIBE EXAM पास होने वाले अधिवक्ता गण को शुभकामनाओं के साथ प्रमाणपत्र, बैण्ड, मालाओं से स्वागत किया गया, इस वर्ष यू०पी० पुलिस परीक्षा में टापर अब्दुल्ला अ़ली,को सम्मानित किया गया।

ईद मिलन समारोह की औपचारिकताएं पूरी की गई,इस समारोह में शिरकत करने वाले अधिवक्ता गण, एडवोकेट इसरार अहमद, शकील अहमद,मो०फ़ारूक़, अब्दुल मोमिन,इश्तियाक़ अहमद(आफ़ताब),मो०शमीम ख़ान,जौहर अ़ली,हाजीसै० रेहान, रिज़वान अहमद ख़ान,हफ़ीज अहमद,अकबर अली,मो०इमरान,मो०मुशाहिद,कसीम अहमद,मो०हारून, मोहर्रम अ़ली,शेख़ नज़र सूर्यनाथ यादव, संतराम वर्मा, देवतादीन निषाद, दिनेश दूबे, अधिकांश जूनियर अधिवक्ता गण मौजूद रहे।



अंत में ट्रस्ट के संस्थापक एम एच ख़ान अलग़ौरी एडवोकेट ने ट्रस्ट के उद्देश्य,विगत वर्षों की उपलब्धियां, भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला, उपस्थित अतिथियों का शुक्रिया अदा किया

@सरफराज अहमद


Top Post Ad

Below Post Ad